Plan build bypass road empty space | west bengal: उलूबेड़िया में रोज लगता है जाम, बाइपास रोड बनाने की योजना अधर में
उलूबेड़िया नगरपालिका चुनाव के दौरान उलूबेडिय़ा को जाम से निजात दिलाने के लिए बाइपास सडक़ बनाने की योजना का वादा बार-बार दोहराया गया था लेकिन अब फंड की कमी का हवाला देकर योजना को अधर में लटका दिया गया है।
जयपुर
Published: April 16, 2022 12:12:00 am
हावड़ा. उलूबेड़िया नगरपालिका चुनाव के दौरान उलूबेडिय़ा को जाम से निजात दिलाने के लिए बाइपास सडक़ बनाने की योजना का वादा बार-बार दोहराया गया था लेकिन अब फंड की कमी का हवाला देकर योजना को अधर में लटका दिया गया है।
उलूबेड़िया नगरपालिका चुनाव में राज्य के पंचायत और जन स्वास्थ्य कारीगरी मंत्री पुलक राय ने कहा था कि उलूबेडिय़ा के लोगों के लिए जाम सबसे बड़ी समस्या है। इस जाम के समाधान के लिए उलूबेड़िया नगरपालिका की ओर से बाइपास सडक़ जल्द तैयार की जाएगी। ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके। चुनाव के पहले उलूबेडिय़ा के वर्तमान चेयरमैन अभय दास ने कहा था कि उलूबेड़िया नगरपालिका चुनाव में अगर जीत होती है तो सबसे पहला काम लोगों को इस जाम से निजात दिलाने का होगा। चुनाव में 32 वार्डों में 28 में तृणमूल ने जीत हासिल की। उलूबेडिय़ा बाइपास रोड को तैयार करने का जिम्मा के केएमडीए ने लिया था। लेकिन अब फंड की कमी का हवाला देकर वर्तमान में बाइपास सड़क तैयार करना अभी संभव नहीं बताया जा रहा है।

उलूबेड़िया में जाम में फंसे वाहन।
रोजाना जाम से दो-चार उलूबेड़िया के लोग लंबे से बाइपास रोड के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। ताकि शहर में किसी प्रकार का जाम नहीं लगे। क्योंकि उलूबेड़िया एसडीओ, एसडीपीओ, उलूबेडिय़ा थाना, कोर्ट, स्टेशन होने की वजह से प्रतिदिन लगभग बड़ी तादाद में वाहन गुजरते हैं। ऐसे रोजाना वाहन चालकों को जाम से दो-चार होना पड़ता है।
केएमडीए ने भी की थी घोषणा बाइपास रोड निर्माण के लिए आम सहमति भी बनी थी। केएमडीए भी इसे बनाने की घोषणा की। लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनके पास फंड नहीं है जिसके कारण फिलहाल बाइपास का निर्माण नहीं हो पाएगा।
इनका कहना है उलूबेड़िया की इस समस्या के समाधान के लिए उलूबेड़िया नगरपालिका हमेशा प्रयास करते रहेगी। जब तक इस बाइपास सडक़ तैयार नहीं हो जाती। इसके लिए हम प्रयासरत रहेंगे।
– अभय दास, चैयरमैन उलूबेड़िया नगरपालिका
अगली खबर