Rajasthan
घर में लगाएं यह पौधे, खुश्बू के साथ आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर-मक्खियां

Jaipur News : रोजमेरी के पौधे को एक प्राकृतिक मॉस्किटो रिपेलेंट कहा जाता है, जिनसे मच्छर और मक्खियां दूर भागते हैं. नीले फूलों वाले इस खूबसूरत पौधे की खासियत यह है कि ये गर्मी के मौसम में पनपते हैं और इन्हें पनपने के लिए ठंडी और सूखी जगह की जरूरत होती है. इसलिए मच्छरों को दूर रखने में ये पौधे आपकी मदद कर सकते हैं.