Rajasthan

Play ‘Agni Aur Barkha’ staged at JKK | पौराणिक पृष्ठभूमि से कही गई नीतिगत सिद्धान्तों की बात

जेकेके में नाटक ‘अग्नि और बरखा’ का मंचन

जयपुर

Updated: September 10, 2022 04:53:49 pm

अनुराग त्रिवेदी जयपुर. जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार शाम ‘अग्नि और बरखा’ नाटक का मंचन किया गया। केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत आयोजित नाटक में जफर खान के निर्देशन में कलाकारों ने अभिनय किया। महाभारत के वनपर्व अध्याय में वर्णित यवक्री की कथा पर आधारित इस नाटक को गिरिश कर्नाड़ ने लिखा है। इसका हिन्दी अनुवाद रामगोपाल बजाज ने किया। पौराणिक पृष्ठभूमि वाले नाटक में ऐसे कई नीतिगत सिद्धांतों का वर्णन किया गया है, जो आज भी प्रासंगिक है।
प्रेम और क्रोध की व्याख्या
नाटक की कहानी रैभ्य के दो पुत्रों परावसु, अरवसु और भतीजे यवक्री के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया कि स्वार्थ, ईर्ष्या, क्रोध व प्रतिशोध के चलते किए जाने वाले प्रपंचों से पैदा हुई अग्नि जीवन को किस तरह तबाह करती है। इन सबके बीच भी प्रेम रूपी बरखा की बौछार से मनुष्य जीवन निखर उठता है। नाटक में अरवसु और नितिलाई नामक पात्र त्याग, प्रेमभाव से परिपूर्ण हैं। वह दूसरों के लिए त्याग कर संतुष्ट रहते हैं। इस निश्छल, निर्मल, त्यागमयी प्रेम से ही संसार का अस्तित्व है और यही समस्त जीवों को एकता के सूत्र में बांधे रखता है।
इन्होंने किया अभिनय
अनुराग सिंह, राजदीप, विनोद जोशी, यशेश पटेल, अनुश्री, कशिश तिवारी, कजोड़ मीणा व आसिफ शेर अली ने अभिनय किया। मंच से परे भरत बेनीवाल ने म्यूजिक व शहजोर अली ने लाइट की व्यवस्था संभाली।

पौराणिक पृष्ठभूमि से कही गई नीतिगत सिद्धान्तों की बात

पौराणिक पृष्ठभूमि से कही गई नीतिगत सिद्धान्तों की बात

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj