Play Responsibility Towards The Society By Donating Blood – रक्तदान कर समाज के प्रति निभाएं जिम्मेदारी निभाएं

– स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Jaipur चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि रक्तदान (Blood Donation) महादान है। कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान की महत्ता और अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम जरुरतमंदों के जीवन का आधार बन सकते हैं। शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य रहे स्वर्गीय राजेन्द्र मावर की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि या जन्मदिवस पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम समाज को नई दिशा व प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट जमा हुआ।
युवाओं से अपील की
स्वास्थ्य मंत्री ने विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के सामाजिक प्रेरणा वाले कार्यक्रमों का बड़ी संख्या में हिस्सा बनें और प्रत्येक आयुवर्ग के व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। एक व्यक्ति की रक्तदान करने की पहल कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने आयोजकों से इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रति आभार भी जताया।
Show More