Players started arriving for Legends League cricket, the first match will be held on 20th. Cricket player Irfan Pathan reached Jodhpur today.
जोधपुर:- जिले के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में होने वाले 20 सितंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के लिए खिलाड़ियों के जोधपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं आज जोधपुर एयरपोर्ट पर इरफान पठान पहुंचे हैं. इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जोधपुर में 20 सितंबर से शुरू होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की टिकटों की बिक्री इनसाइडर. इन और पेटीएम पर शुरू हो गई है. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमत 499 रुपए से शुरू हुई है.
इन टीमों के बीच होगा पहला मैचबता दें कि 20 सितंबर को बरकतुल्ला खां स्टेडियम में पहला मैच होगा. यह मैच कोणार्क सूर्या ओडिशा व मणिपाल टाइगर्स के बीच शाम 7 बजे खेला जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इरफान पठान कोणार्क सूर्या ओडिशा टीम के कप्तान हैं. बता दें कि पहले यह टीम भीलवाड़ा किंग्स के नाम से थी, जिसे एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप्स से सनप्रिया ग्रुप्स ने खरीद लिया. ऐसे में इस लीग की कोणार्क सूर्या ओडिशा टीम पहली बार जोधपुर में खेलेगी.
जोधपुर में किक्रेट का यह रहने वाला है शेड्यूल20 सितंबर को कोणार्क सूर्या ओडिशा व मणिपाल टाइगर्स का मैच शाम 7 बजे21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स व हैदराबाद टीम का मैच दोपहर 3 बजे22 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स व गुजरात टीम का मैच दोपहर 3 बजे23 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स व गुजरात टीम का मैच शाम 7 बजे24 सितंबर को आराम का दिन25 सितंबर को हैदराबाद टीम व सदर्न सुपरस्टार्स का मैच शाम 7 बजे26 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स व गुजरात टीम का मैच शाम 7 बजे
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 16:48 IST