PM मोदी आज राजस्थान को देंगे कई बड़ी सौगात, जानें क्यों खास है सांवलियाजी में बना वाटर लेजर शो? | PM Modi will give many big gifts to Rajasthan today, why the water laser show made in Sanwaliya ji is special?

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रातः 10.30 बजे वाटर लेजर शो का उद्घाटन करेंगे। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में स्वदेश दर्शन योजना की आध्यात्मिक सर्किट के तहत 18 करोड़ की लागत से वाटर लेजर शो बनकर तैयार हुआ है। वाटर लेजर शो के लोकार्पण करने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
एक साथ रंग बिरंगी तरंगें देख सकेंगे 600 श्रद्धालु
केन्द्र सरकार के आध्यात्मिक सर्किट के तहत श्री सांवलिया सेठ मंदिर में प्रदेश का तीसरा वाटर लेजर शो तैयार किया गया है। वाटर लेजर शो के दौरान एक साथ 600 श्रद्धालु बैठकर रंग बिरंगी व जल तरंगों के साथ पर्दे पर श्रीसांवलिया सेठ व मन्दिर की महिमा का चित्रण देख सकेंगे। चित्तौड़गढ़ जिले को पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में भी यह अहम भूमिका अदा करेगा।
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान BJP में फिर बड़ा फेरबदल, इन जिलों में बदले गए जिलाध्यक्ष
38 मिनट का होगा वाटर लेजर शो
श्री सांवलिया सेठ मंदिर के वाटर लेजर शो की विशेषता यह है कि नीचे आर्टिफिशियल वाटर बॉडी बनाकर 60 फीट ऊंचाई पर प्रोजेक्शन देगा। सांवलियाजी में बना वाटर लेजर शो करीब 38 मिनट का होगा। इसमें फांडटेन के साथ रंग बिरंगी झलक होगी और पानी के पर्दे पर ही सारे चित्र दिखाई देंगे। इस वाटर लेजर शो में सांवरिया सेठ के मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और कहानी के साथ ही उसके चित्रों का भी प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही एक आर्ट गैलेरी और पर्यटकों के लिए कैफेट एरिया भी है। यहां महिला व पुरुषों के ठहरने के लिए अलग-अलग रेस्ट हाउस भी तैयार किए गए हैं।
Paper Leak Case : राजेन्द्र ने उगला राज… सुलझी SI भर्ती पेपरलीक की गुत्थी, पकड़े गए ‘बेईमान थानेदार’