PM मोदी किस शख्स को याद कर तमिलनाडु के सलेम में भावुक हो उठे, रूंधे गले से कहा- मै उसे कभी भूल नहीं सकता | pm narendra modi cries in salem tamilnadu bjp rally remembers v ramesh
കേരളത്തിൽ എൻഡിഎയ്ക്കു ലഭിക്കുന്ന ശക്തമായ പിന്തുണയുടെ സൂചനയാണു പാലക്കാട് നിന്നുള്ള ഈ ആവേശം. റോഡ്ഷോയിൽനിന്നുള്ള ചില കാഴ്ചകൾ ഇതാ. pic.twitter.com/Gqqvucz82G
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024
बीजेपी कार्यकर्ता को याद कर पीएम की आंखों से बहे आंसू
पीएम मोदी की आंखें भर आईं और भर्राए हुए गले से उन्होंने कहा कि मैं ऑडिटर रमेश को नहीं भूल सकता। दुर्भाग्य से आज रमेश हमारे बीच नहीं हैं। रमेश ने पार्टी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की और वह एक अच्छे वक्ता थे लेकिन उनकी हत्या कर दी गई। आज मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
घर में घुसकर हमलाकर ले ली थी जान
सलेम स्थित एक सम्मानित ऑडिटर और राज्य महासचिव वी. रमेश पर जुलाई 2013 में हमला किया गया था। उनके घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी गई। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पार्टी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिवंगत लक्ष्मणन को भी सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें– Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं, यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पार्टी…