Bhilwara News: पकड़ा गया भीलवाड़ा शहर की शांति भंग करने वाला, चाकू बरामद, 4 अन्य से पूछताछ जारी

राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. जन्माष्टमी से एक दिन पहले भीलवाड़ा शहर की शांतिभंग करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चार अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद अब भीलवाड़ा में शांति बनी हुई है. फिर भी हालात को देखते पुलिस प्रशासन अभी भी पूरे अलर्ट मोड पर है. पुलिस प्रशासन संवेदनशील इलाकों को पूरी नजर रखे हुए है. पुलिस गश्त जारी है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब लोगों का गुस्सा थोड़ा ठंडा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू को भी बरामद कर लिया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने 4 और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शहर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है.
पुलिस खोज रही है इन सवालों के जवाबपुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह कृत्य क्यों किया और उसका मकसद क्या था? इसके पीछे क्या कोई और भी है या फिर आरोपी ने ही अपने स्तर पर इस वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी धरपकड़ के लिए सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. कई लोगों से पूछताछ की. आखिरकार पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी को दबोचा लिया है.
जन्माष्टमी से एक दिन पहले हुई थी वारदातउल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी से एक दिन पहले आरोपी ने गोवंश की पूंछ काटकर उसे मंदिर के सामने फेंक दिया था. घटना का पता चलते ही पूरे शहर में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित स्थानीय लोगों और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी सड़कों पर आ गए थे. हालात को संभालने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को खुद मैदान में उतरना पड़ा था. इस दौरान एक दो बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुई थी. इस घटना के बाद से रह-रहकर तनाव उपजता रहा. लेकिन पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते हालात काबू में रहे.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 09:11 IST