PM Modi Emmanuel Macron Jaipur Visit Sipped tea At Hawamahal | जानिए मोदी ने चाय पीकर कितना किया पेमेंट, मैक्रों को क्या दिया गिफ्ट

जयपुरPublished: Jan 25, 2024 09:01:10 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर की चारदीवारी का दीदार किया। एक खुले वाहन में दोनों नेता जब परकोटा की सड़कों पर निकले तो वहां खड़े अपार जनसमूह ने मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर की चारदीवारी का दीदार किया। एक खुले वाहन में दोनों नेता जब परकोटा की सड़कों पर निकले तो वहां खड़े अपार जनसमूह ने मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
जंतर-मंतर से खुले वाहन में दोनों नेता निकले तो नजारा देखने लायक था। हजारों भीड़ सड़क के दोनों ओर खड़े होकर अपने नेता का दीदार कर रही थी तो वाहन में खड़े पीएम मोदी ने मुस्कुराकर उनका अभिवादन कर रहे थे। दोनों का वाहन बड़ी चौपड़ पहुंचा और हवामहल की तरफ मुड़ा। यहां जयपुर के फेमस चायवाले की स्टाॅल पर पीएम मोदी और मैक्रो ने चाय की चुस्कियां ली। चाय वाले को पीएम मोदी ने चाय के पैसे पूछे, लेकिन उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया। मगर मोदी नहीं माने तो चायवाले ने दो चाय के महज दो रुपए पेमेंट लिया। मोदी ने यहां एक दुकान से श्रीराम मंदिर का माॅडल भी खरीदा और मैक्रों को गिफ्ट किया। यहां से मोदी का रोड शो आगे बढ़ा और सांगानेरी गेट पहुंचकर संपन्न हुआ। दोनों नेताओं ने जयपुर में करीब 1.7 किलोमीटर का रोड शो किया। फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में हुए खास स्वागत से अभिभूत नजर आए।