PM Modi gave gifts to Arunachal Pradesh Donyi Polo Airport and Kameng hydro power station inaugurated | पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दिए तोहफे, डोनी पोलो एयरपोर्ट और कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का किया उद्घाटन कहा, अटकाने, लटकाने और भटकाने का युग गया

पूर्वोत्तर को मिलती है सर्वोच्च प्राथमिकता – पीएम मोदी ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाकि, जब मैंने 2019 में इसका शिलान्यास किया, तब चुनाव होने वाले थे। राजनीतिक टिप्पणीकारों ने शोर मचाया कि हवाई अड्डा नहीं बनने जा रहा है और आज इसका उद्घाटन हो रहा है। कल्चर हो या एग्रीकल्चर, कॉमर्स हो या कनेक्टिविटी, पूर्वोत्तर को आखिरी नहीं बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है।

955 करोड़ रुपए की लागत से बना होलोंगी में टर्मिनल होलोंगी में टर्मिनल का निर्माण लगभग 955 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसका क्षेत्रफल 4100 वर्ग मीटर है। टर्मिनल की अधिकतम क्षमता प्रति घंटे 200 यात्रियों को संभालने की है।
डोनी पोलो का अर्थ क्या है जानें डोनी पोलो एयरपोर्ट रणनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम है। यह चीन की सीमा पर है। देश में कुल 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। डोनी पोलो का स्थानीय भाषा में अर्थ सूर्य और चंद्रमा है। उत्तर-पूर्व में 2014 में 852 प्रति सप्ताह से बढ़कर 2022 में 1817 प्रति सप्ताह हो गई है।