National

PM Modi gave gifts to Arunachal Pradesh Donyi Polo Airport and Kameng hydro power station inaugurated | पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दिए तोहफे, डोनी पोलो एयरपोर्ट और कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का किया उद्घाटन कहा, अटकाने, लटकाने और भटकाने का युग गया

पूर्वोत्तर को मिलती है सर्वोच्च प्राथमिकता – पीएम मोदी ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाकि, जब मैंने 2019 में इसका शिलान्यास किया, तब चुनाव होने वाले थे। राजनीतिक टिप्पणीकारों ने शोर मचाया कि हवाई अड्डा नहीं बनने जा रहा है और आज इसका उद्घाटन हो रहा है। कल्चर हो या एग्रीकल्चर, कॉमर्स हो या कनेक्टिविटी, पूर्वोत्तर को आखिरी नहीं बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है।

arunachal_pradesh.jpgडोनी पोलो एयरपोर्ट क्या है जानें अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के होलांगी बना डोनी पोलो एयरपोर्ट सूबे का तीसरा एयरपोर्ट है। यह हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। इसे 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाया गया है। 2,300 मीटर रनवे के साथ यह हवाई अड्डा सभी मौसम में संचालन के लिए उपयुक्त है। एयरपोर्ट का रनवे इतना लंबा है कि, इसमें बोइंग जैसे विमान लैंड और टेकऑफ कर सकेंगे।

955 करोड़ रुपए की लागत से बना होलोंगी में टर्मिनल होलोंगी में टर्मिनल का निर्माण लगभग 955 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसका क्षेत्रफल 4100 वर्ग मीटर है। टर्मिनल की अधिकतम क्षमता प्रति घंटे 200 यात्रियों को संभालने की है।

डोनी पोलो का अर्थ क्या है जानें डोनी पोलो एयरपोर्ट रणनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम है। यह चीन की सीमा पर है। देश में कुल 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। डोनी पोलो का स्थानीय भाषा में अर्थ सूर्य और चंद्रमा है। उत्तर-पूर्व में 2014 में 852 प्रति सप्ताह से बढ़कर 2022 में 1817 प्रति सप्ताह हो गई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj