पीएम मोदी ने इस युवा का मन की बात में किया था जिक्र, अब गोबर और गौमूत्र से चलने वाला जनरेटर

कोटा. कोटा के एक युवा ने फिर नया प्रयोग किया है. उसने ऐसा जनरेटर बनाया है जो गोबर और गौमूत्र से चलता है. ये जनरेटर 70 किलोवाट बायोगैस प्लांट में लगाया गया है जिससे बिजली उत्पादन हो रहा है. इससे पहले बायोगैस प्लांट लगाने पर इन्हें सरकार सम्मानित कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने कार्यक्रम मन की बात में इस युवा का जिक्र किया था.
इस युवा का नाम है अमनदीप सिंह. उन्होंने 2016 में गऊ ऑर्गेनिक बायोगैस प्लांट बनाया था. उन्होंने अपना नया आविष्कार यानि जनरेटर इसी प्लांट में लगाया है. 7 से 8 घंटे लगातार यह जनरेटर बिजली उत्पादन करता है. गऊ ऑर्गेनिक बायोगैस प्लांट लगाने पर उन्हें राज्य सरकार ने सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात में इस युवा का जिक्र किया था.
ऐसे आया आइडियाअमनदीप सिंह ने बताया कोटा जिले में बिजली बहुत महंगी है. इसे देखते हुए यह जनरेटर तैयार किया गया है. इस जनरेटर की लागत पहले काफी ज्यादा थी. लेकिन हमारी टीम धीरे-धीरे इसकी लागत कम कर रही है. इसे बनाने का उद्देश्य यही है कि किसान पशुपालन और घर खेतों में इसे लगा सकें और महंगे बिलों से बचें. यह जनरेटर गाय के गोबर और गौमूत्र से चलता है और बिजली उत्पादन करता है. यह एकमात्र ऐसा जनरेटर है जो बिना किसी ईधन केरोसिन डीजल से चलता है. इस 70 वॉट के जनरेटर में ढाई सौ से 300 गायों का गोबर और गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें जितना गोबर और गौमूत्र होगा उतनी ही मीथेन गैस निकलेगी और उससे बिजली उत्पादन होगा.
हर किसान तक पहुंचाने का लक्ष्यअमनदीप ने बताया आने वाले समय में हम इस जनरेटर को हर छोटे-छोटे गांव के लिए तैयार करेंगे. ताकि छोटे किसान इसका उपयोग कर सकें. महंगे बिजली बिलों से बचें और बिजली गुल होने पर भी उनका काम न रुके.
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:12 IST