National
PM Modi inaugurated the world largest office building Surat Diamond Bourse | Photo: दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग का पीएम मोदी ने किया उद्धाटन, देखिए ‘सूरत डायमंड बुर्स’ की तस्वीरें

नई दिल्लीPublished: Dec 17, 2023 06:12:29 pm
Surat diamond bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह सूरत डायमंड बुर्स का उद्धाटन किया। यह 35.54 एकड़ में फैला हुआ है और इसका उद्देश्य भारत से हीरे, रत्न और आभूषणों के आयात, निर्यात और व्यापार को बढ़ावा देना है। इस 15 मंजिला टावर में 45,000 से ज्यादा ऑफिस बने हुए हैं।
गुजरात के सूरत में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस टावर ‘सूरत डायमंड बुर्स’ का उद्धाटन किया। अब सूरत डायमंड बुर्स के शुरू होने से कहानी फिर दोहराई जाएगी। सूरत के डायमंड बुर्स में हीरों और ज्वैलरी की खरीददारी के लिए दुनिया के 175 देशों के व्यापारी यहां आएंगे। इसके लिए सूरत के एयरपोर्ट को भी इंटरनेशनल टर्मिनल घोषित कर दिया गया है।