PM Modi Make a new record of voting in Himachal Pradesh Assembly elections | हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं : पीएम मोदी



पहली बार 193,106 मतदाता करेंगे मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 412 उम्मीदवारों में 24 महिलाएं और 388 पुरुष उम्मीदवार हैं। कुल 55,92,828 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें से 193,106 पहली बार 18-19 साल की उम्र के मतदाता हैं। 80 साल से ऊपर के 121,409 मतदाता हैं, जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं।
सुरक्षा मुस्तैद मतदान के शांतिपूर्ण संचालन के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 67 कंपनियों और 11,500 से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों सहित लगभग 30,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 का रिजल्ट
Himachal Pradesh Weather Updates : हिमाचल प्रदेश चुनाव में मतदान के वक्त कैसा रहेगा मौसम जानें
Himachal Assembly Election: हिमाचल में मतदान शुरू, 68 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
आज मतदान है और मैं सभी मतदाताओं से ये कहना चाहता हूं कि आप मतदान करने जरूर जाइए ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूती दे सकें। मुझे पूरा यकीन है कि इस बार लोगों का सरकार को दोबारा लाने का मन है और इसमें हम लोग जरूर सफल होंगे: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सराज pic.twitter.com/R7SXYHsUIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2022