National
PM Modi shared the video said What I saw yesterday will be remembered | “कल जो देखा वो वर्षों तक याद रहेगा”, PM ने शेयर किया VIDEO, राम मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2024 11:29:55 am
PM Modi shared video: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर किया है।
500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को रामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान वह तकरीबन 7 हजार से ज्यादा VIP मौजूद थे। वहीं, अब प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के उद्धाटन समारोह का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि कल (सोमवार) को जो अयोध्या में हुआ वह आन वाले कई सालों तक लोगों को याद रहेगा।