PM Modi Kuwait Visit: कुवैत के लिए कितना और क्यों जरूरी है भारत? हला मोदी में प्रधानमंत्री ने बताए सारे कारण

कुवैत सिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के कुवैत दौरे पर हैं. यहां कुवैत सिटी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कुवैत में भारतीय प्रधानमंत्री के इस शानदार स्वागत की एक बड़ी वजह है. पीएम मोदी ने शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए खुद इसके बारे में बात की.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुवैती सिटी में भारतीय समुदाय ने हला मोदी कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय से कहा, ‘आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है.उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है…भारत माता की जय.’
चार घंटे के सफर में चार दशकप्रधानमंत्री ने कहा, ‘साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, 43 वर्ष यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए.’
India and Kuwait have consistently stood by each other. pic.twitter.com/TI5JoRieUH
— PMO India (@PMOIndia) December 21, 2024