Rajasthan
PM Modi will address ‘Developed India Developed Rajasthan’ program | ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत पीएम करेंगे 17,000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास

जयपुरPublished: Feb 15, 2024 07:22:05 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन , लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे।
फाइल फोटो
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन , लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।