PM Modi will eat corn-millet roti, carr-sangri vegetable in Jaipur | जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन
जयपुरPublished: Jan 05, 2024 08:25:02 am
मोदी प्रदेश भाजपा कार्यालय में लेंगे बैठक, फिर करेंगे भोजन
,,जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन,जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन,जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे। कार्यालय में विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पीएम मोदी वहीं भोजन भी कर सकते हैं। पार्टी ने इसी आधार पर तैयारी की है। उनके और विधायकों, पदाधिकारियों के लिए एक जैसा व्यंजन बनेगा। इनमें मोटा अनाज मुख्य रूप से शामिल किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मेन्यू में बाजरा, बेजड व मक्का की रोटी, बाजरे की खिचड़ी, कैर सांगरी की सब्जी, सरसों का साग, गट्टे की सब्जी के अलावा संतरा-धनिए की विशेष सब्जी होगी। मीठे में मालपुआ और गाजर का हलवा परोसा जाएगा। सामान्य खाना रखने के निर्देश मिलने के बाद पार्टी ने मेन्यू में चार की जगह दो ही मिठाई रखी है। 150 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।