Rajasthan
PM modi will inaugurate Delhi Mumbai expressway in dausa on 4 feb 2023 | गुर्जर-मीणा की जाजम पर सत्ता का सियासी कालीन बुन रही भाजपा और कांग्रेस
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 03:19:06 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जब मालासेरी में गुर्जर समुदाय के आराध्य देवनारायण जयंती कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, तभी यह कार्यक्रम भी तय हो गया कि वह 4 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।
पंकज चतुर्वेदी/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जब मालासेरी में गुर्जर समुदाय के आराध्य देवनारायण जयंती कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, तभी यह कार्यक्रम भी तय हो गया कि वह 4 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। स्थान तय हुआ नांगल राजावतान की मीणा अथाई। पूर्वी राजस्थान की सियासत के नजरिए से देखें तो, महज एक सप्ताह के अंतराल पर पीएम का दोनों समुदायों की जाजम पर बैठना कतई भी संयोग जैसा नहीं।