National Conference of ISTD In Jaipur : Netcon-2023 Concludes | ISTD की नेशनल कांफ्रेंस: देशभर से जुटे विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव, दो दिवसीय नेटकोन-2023 का हुआ समापन

जयपुरPublished: Dec 17, 2023 06:10:59 pm
इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) की ओर से झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अखिल भारतीय नेशनल कांफ्रेंस (नेटकोन 2023) का दो दिवसीय आयोजन 15 और 16 दिसंबर को हुआ। संगठन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर देशभर से औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा अनेक राज्यों के आइएसटीडी पदाधिकारीकरण ने भाग लिया।
ISTD की नेशनल कांफ्रेंस: देशभर से जुटे विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव, दो दिवसीय नेटकोन-2023 का हुआ समापन
जयपुर। इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ( Indian Society for Training & Development ) की ओर से झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अखिल भारतीय नेशनल कांफ्रेंस (नेटकोन 2023) का दो दिवसीय आयोजन 15 और 16 दिसंबर को हुआ। संगठन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर देशभर से औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा अनेक राज्यों के ISTD पदाधिकारीकरण ने भाग लिया।