Jalore News: संस्कृति और परंपराओं को संजोने की पहल, जालोर में सामूहिक सहयोग से सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा हुई तैयार, हुआ भव्य अनावरण

Last Updated:April 02, 2025, 20:06 IST
Jalore News: आकोली गांव में ग्रामीणों के सहयोग से वीर सम्राट विक्रमादित्य की 11 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की गई। 25 लाख रुपये की लागत से बनी इस प्रतिमा का अनावरण चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर पोकरण विधायक …और पढ़ें
25 लाख रुपये की लागत से बनी अष्टधातु की वीर सम्राट विक्रमादित्य मूर्ति…
हाइलाइट्स
आकोली में विक्रमादित्य की 11 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापितग्रामीणों ने 25 लाख रुपये जुटाकर बनवाई प्रतिमाचैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हुआ प्रतिमा का अनावरण
जालोर. आकोली गांव के ग्रामीणों ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और पाश्चात्य प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से वीर सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया था. 14 महीने पहले जनवरी 2024 में देखा गया यह सपना अब साकार हो गया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बनी योजना…22 जनवरी 2024 को जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, उसी दिन आकोली गांव के लोग भी ग्राम सभा में एकत्र हुए थे. चर्चा के दौरान यह प्रस्ताव रखा गया कि गांव में भी कोई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की स्थायी स्थापना की जानी चाहिए. इस पर सहमति बनी कि सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा लगाई जाए, क्योंकि वे भारतीय संस्कृति के महान नायक थे और उन्होंने विक्रम संवत की शुरुआत की थी.
ग्रामीणों ने 25 लाख रुपये जुटाए…गांव के शिक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मूर्ति निर्माण के लिए ग्रामीणों ने स्वेच्छा से दान दिया और कुल 25 लाख रुपये एकत्रित किए. जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार महावीर भारती और निर्मल कुल्हरी ने इस मूर्ति को अष्टधातु से निर्मित किया. यह प्रतिमा 11 फीट ऊंची और 11 क्विंटल वजनी है, जिसके निर्माण में 14 लाख रुपये खर्च हुए। इसे तैयार करने में छह महीने लगे.
भव्य अनावरण समारोह…चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्थापित इस प्रतिमा का अनावरण पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज के करकमलों से संपन्न हुआ. इस भव्य समारोह में आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे और उत्सव जैसा माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ अनावरण समारोह को यादगार बना दिया.
गांव में उमड़ा जनसैलाब…इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बच्चों और युवाओं ने सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए. महिलाओं ने मंगल गीत गाकर उत्सव का माहौल बना दिया. मूर्ति अनावरण के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.
प्रतिमा स्थापना के लिए भव्य चौक का निर्माण…प्रतिमा स्थापना के लिए 5 लाख रुपये की लागत से जोधपुरी सेंडस्टोन से एक भव्य चौक बनाया गया. यह चौक गांव की ऐतिहासिक पहचान को और अधिक सशक्त बनाएगा.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 20:06 IST
homerajasthan
संस्कृति और परंपराओं को संजोने की पहल, ग्रामीणों ने मिलकर किया सपना साकार….