Watch video cctv footage of child theft in shahid nirmal mahato medical college nodmk3

संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड के धनबाद में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. जिले के सबसे बड़े सरकार अस्पताल से महिलाएं एक नवजात को उठा कर चलते बनीं. उसकी यह करतूत अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. दोनों महिलाओं के इस दुस्साहसिक कदम से अस्पताल की सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं. दूसरी तरफ, नवजात बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में बच्चा चोर महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद अस्पतालों में लचर सुरक्षा का मसला एक बार फिर से उजागर हुआ है. इसे बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. इससे पहले भी अस्पताल में सुरक्षा में लापरवाही के कारण विक्षिप्त महिला तथा एक अन्य महिला से दुष्कर्म के प्रयास की घटनाएं हो चुकी हैं.
अपराधियों ने इस बार नवजात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. नवजात बच्चे की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद से ही अस्पताल में खलबली मची हुई है. पीड़ित मां का नाम गुड़िया देवी है. वह भूली की रहने वाली हैं. मंगलवार को बच्चे का जन्म हुआ और उसी दिन नवजात की चोरी हो गई. इसकी सूचना तत्काल स्थनीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. अस्पताल के लोगों से इस बाबत पूछताछ की गई है. दूसरी तरफ पीड़ित मां अपने नवजात बच्चे को वापस लाने की गुहार लगा रही हैं.

पीड़ित मां का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन भी बेहद परेशान हैं. (न्यूज 18 हिन्दी)
इस घटना के पहले दो बार महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. उस समय जिला प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अस्पताल का दौरा किया था. स्थानीय प्रशासन ने उस वक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया था. इसको लेकर बैठक भी की गई थी, लेकिन हालत जस के तस बने हुए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.