pm narendra modi taught rioters a good lesson in 2002 says amit shah in gujarat | ‘2002 में मोदी साहब ने ऐसा सबक सिखाया…’ गुजरात में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुलामी की मानसिकता को जड़ से खत्म करने और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया।
गुजरात के साणंद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का जितना विकास हुआ है, उतना किसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नहीं हुआ। 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ही वो शख्स हैं जिनकी मजबूत इच्छाशक्ति के कारण अनुच्छेद 370 को पल में निरस्त किया गया और आज भगवान श्री राम के लिए जो मंदिर बन रहा है उसका श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को दिया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, “कश्मीर में धारा 370 हटाने का सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना मोदी साहब ने एक झटके में पूरा कर दिया। 500 साल से हमारे ही देश के भगवान राम तंबू में रह रहे थे, मंदिर नहीं बन सका। नरेंद्र भाई ने मंदिर बनाने का काम पूरा किया। पूरी दुनिया चांद पर पहुंच गई लेकिन हमारा झंडा नहीं पहुंच सका। नरेंद्रभाई ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा और शिवशक्ति प्वाइंट पर हमारा तिरंगा ऊंचा लहराया।”