National
PMLA court will give verdict to Hemant Soren, debate on assembly session proceedings | Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट सुनाएगा फैसला, विधानसभा सत्र कार्यवाही पर हुई बहस

पीएमएलए कोर्ट में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस सत्र की कार्यवाही महत्वपूर्ण है। इस कार्यवाही में सोरेन का भाग लेना उनके कर्तव्यों का निर्वहन है। बजट मनी बिल होता है और इस दौरान विधायक की उपस्थिति-अनुपस्थिति से कार्यवाही सीधे तौर पर प्रभावित होती है। इसके पहले सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान हेमंंत सोरेन को कार्यवाही में में शामिल होने की अनुमति मिली थी।
हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।