pmo forced darshan hiranandani to sign tmc mp mahua moitra big alligation on business affidavit | ‘बंदूक की नोक पर दर्शन हीरानंदानी से PMO ने करवाया साइन’, एफिडेविट पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का आरोप

नई दिल्लीPublished: Oct 20, 2023 07:45:17 am
भाजपा एमपी निशिकांत दुबे द्वारा लगाये गए आरोपों पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा घिरती नजर आ रही है। गुरुवार (19 अक्टूबर) को कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में खुलासा किया कि महुआ मोइत्रा ने उनसे संसद की अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था ताकि मैं उनकी तरफ से सवाल पोस्ट कर सकूं। अब इन सारे आरोपों पर महुआ मोइत्रा का पक्ष सामने आया है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर लगाए गए आरोपों के बाद उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने बड़ा खुलासा किया है। एक हलफनामा में इन्होंने स्वीकार किया कि उद्योगपति गौतम अडानी के बारे में मोदी सरकार से सवाल पूछने के लिए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा का इस्तेमाल किया। दर्शन ने माना कि टीएमसी सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम और नीचा दिखाने के लिए उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधा। अब इन सारे आरोपों पर महुआ ने भी अपना पक्ष सामने रखा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के मध्यम से इस हलफनामे की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठाया और कहा यह ना तो आधिकारिक लेटरहेड पर है और न ही नोटरीकृत है।