नूंह हिंसाः स्वतंत्रता दिवस पर गिरफ्तार हुए बिट्टू बजरंगी को रक्षाबंधन पर मिली जमानत

नूंह. हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बिट्टू बजरंगी को जमानत मिल गई है. वह करीब 15 दिन जेल में रहे. स्वतंत्रता दिवस पर उनकी गिरफ्तार हुई थी और रक्षाबंधन के दिन उन्हें जमानत मिल गई.
बिट्टू बजरंगी के वकील एलएन पाराशर और सोमनाथ शर्मा ने मंगलवार को संदीप कुमार दुग्गल एडीजे नूंह की कोर्ट में बेल की एप्लीकेशन लगाई थी. इस पर खूब बहस हुई. करीब एक घंटे की बहस में बिट्टू बजरंगी पर लगाए गए आरोप सिद्ध नहीं हो पाए. बिट्टू बजरंगी पर 395, 97 की धारा लगाई गई थी. यह धाराएं लूट-डकैती की होती हैं. जिस पर संदीप कुमार दुग्गल एडीजे की कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी.
बिट्टू बजरंगी के वकील चरण सिंह राघव ने कहा कि बिट्टू बजरंगी की जमानत के लिए अर्जी लगाई थी. उस पर बुधवार को संदीप दुग्गल की कोर्ट में जमकर बहस हुई. उन्होंने कहा कि जो आरोप बिट्टू बजरंगी पर लगाए थे, वह सभी गलत थे. बिट्टू बजरंगी पर 395, 97 धाराएं जो लगाई गई थी, वह गलत थी. उन्होंने किसी प्रकार की कोई लूट – डकैती नहीं की थी.
इसके अलावा अंजलि जैन की कोर्ट में 50 हजार रुपए कि जमानत राशि भी भरने के आदेश दिए गए हैं. नूंह हिंसा में फरीदाबाद के रहने वाले बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार को ब्रज मंडल यात्रा में लूट-डकैती के आरोप में सीआईए तावडू पुलिस ने 15 अगस्त को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें नूंह जिला कोर्ट में पेश किया गया.
बुधवार बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार को संदीप कुमार दुग्गल एडीजे की कोर्ट से बेल मिली है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों पर तलवार छिनने के आरोप लगाए थे. एक दिन के रिमांड पर उनसे 7 तलवार बरामद भी हुई थी. सीआईए नूंह के जवान सादा कपड़ों में जब बिट्टू बजरंगी को गर्दन पकड़कर ला रहे थे तो सीसीटीवी में तस्वीर कैद हो गई थी.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Nuh Police, Nuh Violence
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 06:57 IST