Poetry recitation of comic poet Sandeep Sharma in Raj Bhavan, Rajastha | राजस्थान के राजभवन में हास्य कवि संदीप शर्मा का काव्य पाठ
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि संदीप शर्मा ने राजस्थान के राजभवन में काव्य पाठ कियाए जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी प्रशंसा की।
जयपुर
Updated: September 11, 2022 07:04:27 pm
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि संदीप शर्मा ने राजस्थान के राजभवन में काव्य पाठ कियाए जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी प्रशंसा की। हास्य कवि संदीप शर्मा ने अपनी बहुचर्चित कविता ष्हिन्दूष् का पाठ किया। काव्य पाठ के दौरान एक विचार आया कि कविता का शीर्षक ष्धर्म और प्रकृतिष् होना चाहिए। इस अवसर पर संदीप शर्मा ने राज्यपाल मिश्र से अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमी पर भी चर्चा की।
बता दें कि संदीप शर्मा इससे पहले उत्तराखंड के राजभवन में भी अतिथि के रूप में काव्य पाठ कर चुके है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक नेताओ ने संदीप शर्मा की कविताओं को सुना है। गौरतलब है कि कवि संदीप शर्मा का कविताओं से नाता लगभग 30 वर्ष पुराना है। देश के विभिन्न हिस्सों में हुए सम्मेलन में शामिल हुए लाखों लोगों ने कवि शर्मा के काव्य पाठ को सराहा हैं।

राजस्थान के राजभवन में हास्य कवि संदीप शर्मा का काव्य पाठ
अगली खबर