Health
सहजन में ‘जहर’..इन लोगों के लिए ये सब्जी साक्षात काल! सेहत के लिए ‘अमृत’ मानकर भूल से भी न खाएं

08
आगे बताया, अधिक मात्रा में सेवन करने से मानसिक स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. सहजन की तासीर गर्म होती है, जिससे एसिडिटी, ब्लोटिंग, नाक से खून आने की समस्या कई लोगों में देखी गई है. वहीं, कुछ लोगों को इससे स्किन इन्फेक्शन भी होता है.