Rajasthan
पुलिस और मेटा मिलकर अब बचाएंगे छात्रों की जान, तैयार किया गया धासू प्लान…

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दूहन ने बताया कि सुसाइड जैसी घटनाओं को की जांच करने के बाद मेटा से सहयोग संपर्क किया है. कुछ आत्महत्या के मामलों में छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी और आत्मघाती विचार व्यक्त किए थे और समय पर हस्तक्षेप से इन दुखद घटनाओं को संभावित रूप से रोका जा सकता था.