Rajasthan
Police band spread waves | गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस बैंड ने बिखेरी स्वर लहरियां

जयपुरPublished: Jan 25, 2024 06:06:35 pm
कई पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस बैंड ने बिखेरी स्वर लहरियां
जयपुर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम को आरएसी बैंड ने एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर स्वर लहरियां बिखेरी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि यह आयोजन आम नागरिकों के लिए किया गया। बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही आरएसी एवं जयपुर पुलिस बैण्ड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) रवि प्रकाश मेहरड़ा थे। यह आयोजन हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाता है। बैंड धुन सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।