Rajasthan

Police caught a criminal worth Rs 1 lakh by jumping over a 20 feet wall know incident

Last Updated:March 24, 2025, 13:01 IST

आईजी विकास कुमार की साइक्लोनर टीम ने 1 लाख के इनामी तस्कर हनुमान को पकड़ा, जो 2 देश और 6 राज्यों में नेटवर्क चला रहा था. हनुमान आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट चेक करता था, ताकि साइक्लोनर टीम से बच सके.X
साइक्लोनर
साइक्लोनर टीम 

हाइलाइट्स

साइक्लोनर टीम ने 1 लाख के इनामी तस्कर हनुमान को पकड़ा.हनुमान 2 देश और 6 राज्यों में नेटवर्क चला रहा था.पुलिस ने 20 फीट की दीवार कूदकर हनुमान को पकड़ा.

जोधपुर:- आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की एक तस्वीर उस वक्त देखने को मिली, जब आईजी विकास कुमार की एक के बाद एक अपराधियों को पकड़ने की तकनीक ने इन अपराधियों को इतना भयभीत कर दिया है कि अपराधी अब आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट चैक करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब 2 देश और 6 राज्यों में तस्करी का नेटवर्क चला रहे 1 लाख के इनामी को जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने पकड़ा.

आरोपी फ्लैट की तीसरी मंजिल पर अपनी गर्लफ्रेंड के यहां छिपा था, पुलिस को देखते ही बचने के लिए खेतों में भाग निकला. ऐसे में, उसे पकड़ने के लिए पुलिस को 20 फीट की दीवार कूदनी पड़ी. आरोपी राजस्थान में अपना धंधा बढ़ाने के लिए आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट चेक करता रहता था. उसे डर था कि साइक्लोनर टीम उसे पकड़ लेगी. ऐसे में तेज तर्रार आईजी विकास कुमार का खौफ अपराधियों में देखने को मिल रहा है.

भारत ओर नेपाल के अलावा 6 राज्यो में अपराधी का नेटवर्करेंज आईजी विकास कुमार की मानें, तो जालोर के सायला क्षेत्र निवासी हनुमान उर्फ हरिया उर्फ बालाजी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके साथी जालाराम को भी पकड़ा है. पिछले 2 साल से पकड़ी जा रही नशे की खेप में बार-बार हनुमान का नाम आ रहा था. ऐसे में, इसके पीछे टीम लगाई, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. हनुमान के भारत और नेपाल के अलावा 6 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, यूपी, बिहार और झारखंड में मुख्य ठिकानों के होने की जानकारी मिली थी. हनुमान को पकड़ने की कार्रवाई रातभर चली, इसे रविवार सुबह 4 बजे खेतों में भागते हुए पकड़ा.

संकटमोचन नही, बल्कि कंटकमोचन था अपराधीरेंज आईजी विकास कुमार ने कहा कि इसके बाद करीब साढ़े 3 महीने पहले हनुमान का इनपुट मिलना शुरू हुआ था. जानकारी थी कि ये अपने पास फोन नहीं रखता है. आरोपी को पकड़ने के लिए ऑपरेशन कंटकमोचन चलाया गया. ऑपरेशन का नाम कंटक मोचन इसलिए दिया गया, क्योंकि हनुमानजी को संकटमोचन कहते हैं और आरोपी हनुमान नाम होने के बावजूद समाज के लिए समाज कंटक बना हुआ था.

इस तरह बस में बिछाया टीम ने झालरेंज आईजी ने कहा कि सूचना थी कि हनुमान शादीशुदा होने के बावजूद अपनी स्कूल की सहपाठी के साथ रिलेशन में था. पता चला कि उसकी प्रेमिका जोधपुर के खेमे का कुआं की रहने वाली है. वहां आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई कड़ी कोटपूतली पहुंची. इधर टीम को सूचना मिली कि हनुमान उसकी गर्लफ्रेंड और उससे हुई बेटी को जोधपुर से गुडगांवा की बस में लेकर चढ़ा था.

लेकिन, बीच में ही कहीं राजस्थान में ही उतर गया. ऐसे में, शक पुख्ता हो गया कि इसकी लोकेशन कोटपूतली की हो सकती है, क्योंकि बस रूकती नहीं, तो कैसे पकड़े. ऐसे में पुलिस की टीम भी हार नहीं मानी और डिपो से कंडटक्टर को फोन करवाया कि आईजी साहब का सामान लेकर दो लोग चढेंगे, उनको बिठा लिजियेगा.

20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर पकड़ा अपराधीइसके बाद जालाराम से फर्जी कॉल करवाया, तो मालूम चला कि हनुमान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक बिल्डिंग में छिपा है. फ्लैट तीसरे फ्लोर पर था. जैसे ही पुलिस इसे पकड़ने पहुंची. यह बिल्डिंग के पीछे बने खेतों में भागने लगा. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर इसे पकड़ा.

चेक करता आईपीएस ट्रांसफर लिस्टअपराधी साइक्लोनर टीम से इतना भयभीत था कि जब उसके फोन के इंटरनेट ब्राउजिंग सर्च हिस्ट्री को देखा गया, तो उसमें हमेशा राजस्थान आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट खोजता और सोचता कब ट्रांसफर हो और साइक्लोनर टीम खत्म हो और जोधपुर में फिर अपना अड्डा जमाऊं.


Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

March 24, 2025, 13:01 IST

homerajasthan

गर्लफ्रेंड से मिलना 1 लाख इनामी अपराधी को पड़ गया भारी, सीधा घर में घुसी पुलिस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj