Rajasthan

Police Conducts Flag March For Corona Guide’s Cradle – कोरोना गाइड की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

अलग अलग जिलों में निकला फ्लैग मार्च

जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान रविवार को जयपुर कमिश्नरेट के अधिकारियों ने शहर की मुख्य सड़कें और चौराहे पर फ्लैग मार्च निकाला। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने और जनजागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में शामिल निर्भया स्क्वायर्ड की टीमें कोरोना से बचाव के संदेश लिखी पट्टियां हाथों में ले रखी थी।
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि कमिश्नरेट से निर्भया स्क्वायर्ड की टीमें, सिग्मा बाइके और अन्य वाहनों से रैली शुरु की। लांबा ने कहा कि नई गाइड लाइन के अनुसार बेवजह घूमता हुआ कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे क्वारंटिन सेंटर भेजा जाएगा। वहां पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक उसको रहना होगा। शहर में सोमवार से 158 जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है और 638 माइक्रो कंटेटमेंट जोन बनाकर जाप्ता लगाया जा रहा है ताकि वहां पर पूरी तरह से आवाजाही को रोका जा सके।
ईस्ट जिलें में डीसीपी अभिजीत सिंह के नेतृत्व में जिलें के सभी एसएचओ गांधी सर्किल से राजापार्क, पंचवटी सर्किल, गोविंद मार्ग, मोती डूंगरी, जवाहर नगर टी-प्वाईंट, गोपालपुरा पुलिया, ओटीएस चौराहा, मालवीय नगर सहित पूरे जिलें में फ्लैग मार्च निकाला।
– वेस्ट जिले में डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के नेतृत्व सभी एसएचओ झोटवाड़ा से मुरलीपुरा, सीकर रोड, हरमाड़ा, चौमू पुलिया, खातीुपरा, सिरसी रोड, खिरणी फाटक से कालवाड़ रोड होते हुए जिलें के सभी जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला।
– नॉर्थ जिलें में डीसीपी परिस देखमुख के नेतृत्व में जलेबी चौक से बड़ी चौपड़, रामगंज बाजार, घाटगेट, पहाडगंज, सूरजपोल बाजार, घोड़ा निकास, चार दरवाजा, गंगापोल, बासबदनपरा, लाल मंदिर, रामगढ़ मोड़, जोरावर सिंह गेट, जौहरी बाजार होते हुए त्रिपोलिया तक फ्लैग मार्च निकाला गया।
– साउथ जिलें में कमिश्नरेट से चौमू हाउस सर्किल, बगड़िया भवन, सहकार सर्किल, हवा सड़क, रामनगर, न्यू सांगानेर रोड, रिद्वि-सिद्वी चौराहा, त्रिवेणी नगर, शिप्रापथ, एसएफएस, मध्यम मार्ग, किंग्स रोड, सोढ़ाला होते हुए डीसीपी ऑफिस तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj