Police gifts tricycle to old lady who injured in accident
रिपोर्ट: -नरेश पारीक
चूरू. कहते हैं दर्द बांटने से कम होता है और खुशी बांटने से बढ़ती है. चूरू के सरदारशहर में आरएसी के जवानों ने भी कुछ ऐसा ही प्रयास किया है. जवानों ने सरदारशहर में मजिस्ट्रेट आवास के पास पिछले 10 सालों से सड़क किनारे झुग्गी बनाकर रहने वाली वृंदावन निवासी वृद्धा को ट्राई साइकिल गिफ्ट की है. महिला अपने पति के साथ रहती है.

आपके शहर से (चूरू)
62 वर्षीय शिला को ट्राई साइकिल पर बैठाते जवान.
दरअसल, वृंदावन निवासी राजू और उनकी 62 वर्षीय पत्नी शीला सड़क किनारे झुग्गी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. लगभग 3 साल पहले एक सड़क हादसे में शीला के पैरों में गंभीर चोट आई. इसके बाद शीला चल नहीं पाईं और पूरे दिन सड़क किनारे बनी झुग्गी में बैठी रहने पर मजबूर थीं.
तीन जवानों ने मिलकर की महिला की मदद
सरदारशहर पुलिस थाने में तैनात आरएसी के जवान मूलचंद, जोतराम और कॉन्स्टेबल बलतेज जब भी यहां से गुजरते तो महिला को एक ही जगह पर बैठा देखते. एक दिन जवानों ने वृद्धा के पति राजू को इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में चोट लगने के कारण शीला चल नहीं पाती हैं. इस बात को सुनकर आरएसी के जवानों ने वृद्ध महिला की मदद करने की सोची.
जवानों के काम की हो रही प्रशंसा
जवानों ने गंगानगर से एक ट्राई साइकिल मंगवाई और महिला को इस ट्राई साइकिल पर बैठाया. जैसे ही वृद्धा ट्राई साइकिल पर बैठी उनकी आंखों में आंसू आ गए और जवानों का आभार प्रकट करने लगीं और उन्हें आशीर्वाद दिया. शीला के पति राजू ने बताया कि ट्राई साइकिल मिलने से अब वह पत्नी को पूरे शहर में घुमा सकेंगे. ट्राई साइकिल से शीला खुद भी शहर में घूम सकेगी. वहीं, जवानों की ओर से किए गए इस सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Latest hindi news, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 11:01 IST