Rajasthan
Police is catching those who follow goons and miscreants on social media, raids in Jodhpur | social Media पर इन लोगों को फॉलो करते हैं तो आपका जेल जाना तय, अभी देख लें अपनी फ्रेंड लिस्ट, 5000 पकड़े जा चुके पहले
जयपुरPublished: Feb 01, 2024 11:41:23 am
Rajasthan News: ताल्लुक रखने वाले बदमाशों को भी तलाशा जा रहा है। उनकी तलाश जेलों तक में की जा रही है।
police
Rajasthan News: लॉरेंस विश्नोई से ताल्लुक रखने वाले रोहित गोदारा और गैंगस्टर वीरेन्द्र चारण पर एनआईए ने पांच – पांच लाख रुपए का इनाम रखा है। दोनो फरार हैं और दोनो प्रदेश भर के कई बड़े मामलों में वांडेट हैं। लेकिन इस बीच अब लॉरेंस से ताल्लुक रखने वाले बदमाशों को भी तलाशा जा रहा है। उनकी तलाश जेलों तक में की जा रही है। जोधपुर सेंट्रल जेल में भी पुलिस ने छापे मारे हैं और वहां से भी इनपुट मिला है।