VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, इस वजह से हुआ था मर्डर – Breaking news Darbhanga Police made big Revelation in VIP party chief Mukesh Sahani father murder case know reason probe underway

दरभंगा/पटना. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में स्थित उनके पैतृक आवास पर मंगलवार को हत्या कर दी गई. दरभंगा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी से चार लोगों की पहचान हुई. मृतक जीतन सहनी से दो लोगों ने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे. जीतन सहनी ने ब्याज पर रुपया लेने के बदले बाइक सिक्योरिटी पर रख ली थी. देर रात चारों लोग बाइक छुड़ाने पहुंचे थे. चार में से दो लोगों की दो दिन पहले जीतन सहनी से कहासुनी भी हुई थी. दोनों ने सबक सिखाने को लेकर धमकी दी थी.
पुलिस के मुताबिक, ‘जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30-11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर गए थे. कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए. इन लोगों को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.’
अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसा उधार लिया था. इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन की सिक्योरिटी के रूप में रखी हुई थी जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे. इनमें दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले कहा सुनी भी हुई थी, जिसमे दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी.’
अपर पुलिस महानिदेशक (हेडक्वार्टर) जितेंद्र सिंह गंगवार ने इससे पहले बताया, ‘हत्या की इस वारदात को संभवत: सोमवार की रात को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी पुलिस को सुबह छह बजे मिली. जीतन अपने घर में अकेले ही रह रहे थे. मौके पर मौजूद वस्तुओं में कमरे के भीतर पाया गया तीन गिलास भी शामिल है, जिनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है. घर में तीन मोटरसाईकिल भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है के तीनो दोपहिया किसके हैं.’
गंगवार ने कहा, ‘घटनास्थल पर एक आलमारी मिली है, जो पहले कमरे में हुआ करती थी, वहां से कुछ रूपये और कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं. ये चीजों बाहर मिली हैं और इन सबकी जांच की जा रही है. मृतक के सीने और पेट पर किसी तेज धार हथियार से हमला कर गहरे घाव किए गए हैं.’
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Mukesh Sahni
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 22:09 IST