Police Public Samvad In Jaipur Adarsh Nagar Thana – पुलिस-पब्लिक संवाद: जनता समस्याएं बताती गई, मौके पर ही डीसीपी समाधान के निर्देश देते गए

आदर्श नगर थाने में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जयपुर. पुलिस के लिए सबसे जरूरी होता है कि क्राइम की सूचना उसे तत्काल मिले, इससे क्राइम को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा जुड़ाव हो। ये कहना है डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया का जो राजस्थान पत्रिका की ओर से बुधवार को आदर्श नगर थाने में आयोजित पुलिस—पब्लिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस अभियान से पुलिस और पब्लिक में अच्छा तालमेल हो सकेगा।
कार्यक्रम में स्थानीय लोग, व्यापारी, सामाजिक संगठन और संस्थाओं के प्रतिनिधी, महिलाएं और छात्रों ने शिरकत की। इस बीच पब्लिक ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष जनहित की समस्याएं रखीं, जिसके निदान के लिए डीसीपी हाथों-हाथ निर्देश देते गए और थाना पुलिस उसे नोट करती रही। इस दौरान एडिशनल डीसीपी राजऋषि राज, आदर्श नगर एसीपी नील कमल मीणा और एसएचओ आदर्श नगर बृजभूषण अग्रवाल मौजूद रहे।
पब्लिक के कुछ सवाल और पुलिस के जवाब
नरेन्द्रपाल सिंह
सवाल- आम आदमी आज भी थाने में आने से घबराता है, उसे स्थानीय नेता या किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती है। ऐसा क्यों।
जवाब – थाने में परिवादियों के लिए स्वागत कक्ष बनाए गए हैं। ताकि पीड़ित थाने में आकर सामान्य महसूस करे। इसके लिए पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। आम आदमी से भी अपील है कि वह थाने में आने से न कतराए। पुलिस आपके लिए है।
प्रीती हाड़ा
सवाल- काफी महिलाएं पुलिस तक अपनी पीड़ा नहीं पहुंचा पातीं, जिससे उनके साथ हो रहा अपराध जारी रहता है। ऐसे में पुलिस का महिलाओं के साथ कैसे जुड़ाव हो।
जवाब – सार्वजनिक जगहों और चौराहों पर पुलिस इसके लिए संबंधित पुलिस अधिकारी और बीट कांस्टेबल के नाम लिखवाती है। महिलाएं इन नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं। जिससे उनकी प्रायवेसी भी बनी रहेगी।
योगेश बिंदल
सवाल- थाना क्षेत्र के पार्कोें में असमाजिक तत्व सक्रिय हैं। जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जवाब – इसके लिए थाना पुलिस पार्कों पर विशेष निगाह रखेगी और गश्त बढ़ाई जाएगी। सादा वर्दी में भी जवान तैनात किए जाएंगे।
जगदीश नारायण रमन
सवाल- थाना क्षेत्र की कई होटलों में देर रात तक म्यूजिक बजता है जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी होती है। पुलिस इन पर ठोस कार्यवाही नहीं करती।
जवाब – ऐसी होटलों के आप नाम बताएं, निश्चित ही कार्यवाही होगी। थाना एसएचओ विशेष रूप से गश्त के दौरान होटलों को पाबंद करेंगे।
डॉ. तस्लीम बानो
सवाल- थाना क्षेत्र में कुछ लोग नशे का कारोबार करते हैं। जिससे युवा पी ढ़ी बर्बाद हो रही है। बेखौफ होकर नशा बेचा और खरीदा जा रहा है।
जवाब – जयपुर कमिश्नरेट नशाखोरी के खिलाफ सक्रिय होकर कार्य कर रही है। इसके लिए आॅपरेशन क्लीन स्वीप भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत बड़ी संख्या में ऐसे अपराधियों को दबोचा भी गया है। नशा कारोबारियों के खिलाफ यदि पब्लिक भी सक्रिय होकर हमें सूचना दे तो निश्चित ही इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
मोहल्ला कमेटियां होंगी सक्रिय तो होगा बेहतर जुड़ाव
कार्यक्रम में डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने कहा कि लोकल लेवल पर मोहल्ला कमेटियों के सक्रिय होने की जरूरत है। ताकि वह अवांछित गतिविधियों पर नजर रख पुलिस को बता सकें। एडिशनल डीसीपी राजऋषि राज ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर हर ना गरिक को सावधान रहने की जरूरत है। यदि ठगी हो जाए तो सबसे पहले हैल्पलाइन नम्बर 155260 और साइबर क्राइम प्रोर्टल पर सूचना दें। आदर्श नगर एसीपी नील कमल मीणा ने जयपुर पुलिस के अन्य हैल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल ने सभी समस्याओं के जल्द निदान की बात कही।
ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाटिया बिरा दरी प्रबंध समिति के मुकुल भाटिया, राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष व समाजसेवी रवि नैय्यर, समाजसेवी अनिल वैध, सीएलजी सदस्य गुलशन मक्कड़, घाटगेट कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी निजामुद्दीन ने भी जनता के मुद्दों पर बात रखी। इसके अलावा संयुक्त अभिभावक संघ, लायंस क्लब, स्थानीय व्यापार मंडल और विकास समितियों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।