National

दिल्‍ली: हिन्‍दू शरणार्थी कैंप पहुंची पुलिस, लोगों से बोलीं- कोई भी… पाकिस्‍तान से आए लोगों ने बयां किया दर्द – Delhi Police Reaches Majnu ka Teela Pakistani Hindu camp people want befitted reply on pahalgam terrorist attack

Last Updated:April 28, 2025, 17:32 IST

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस अवैध रूप से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की धरपकड़ में जुटी है. मजनू का टीला में 700-1000 हिंदू शरणार्थियों से न्‍यूज18 इंडिया ने बातचीत की. …और पढ़ेंहिन्‍दू शरणार्थी कैंप पहुंची पुलिस, लोगों से बोलीं- कोई भी... PAK पर भड़के लोग

अवैध रूप से रह रहे पाकिस्‍तानियों पर एक्‍शन की तैयारी में पुलिस. ( India)

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान के लोगों का भारत सरकार ने वीजा कैंसल कर दिया था।उनके भारत से लौटने की मियाद भी अब पूरी हो चुकी है.पुलिस उन लोगों पर एक्‍शन ले रही है जो अवैध रूप से रह रहे हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्‍ली पुलिस राजधानी में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्‍तानियों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी बीच पुलिस मजनू का टीला इलाके में भी पहुंची, जहां 700 से एक हजार हिन्‍दू शरणार्थी रह रहे हैं. पुलिस ने हाल ही में इन लोगों से बातचीत की और कहा कि कोई भी अवैध रूप से बिना कागजात के रहता पाया गया तो एक्‍शन होगा. न्‍यूज18 इंडिया की टीम ने ऐसे ही कुछ हिन्‍दू शरणार्थियों से बातचीत की और उनका दर्द जाना.

पाकिस्‍तानी फौजी भाइयों पर छुप कर हमला करते हैं…पाकिस्‍तान से आए सोनादास को अब भारत की नागरिकता मिल चुकी है. उन्‍होंने कहा कि शरणार्थी कैम्‍प में दिल्‍ली पुलिस आई थी. लोगों से बातचीत की और कहा कि कोई भी अवैध तरीके से यहां पर नहीं रहना चाहिए. बाहर के लोग यहा नहीं आने चाहिए. हमारे पास तो पासपोर्ट और बाकी सभी कागजात हैं. साल 2011 और 2013 से जो भी यहां आया है, कोई भी फालतू आदमी यहां नहीं रह रहा है. हम लोगों ने कहा कि आप देख लीजिए. हम कोई घुसपैठी थोड़ी हैं. पहलगाम आतंकी हमले पर बोले कि साल 1947 से भारत ये सब झेलता आ रहा है. हम यह देखते रहते हैं कि ये लोग हमारे फौजी भाइयों की छुप कर हत्‍या करते रहते हैं. ये लोग जाति पूछकर लोगों को ठोक रहे हैं. यह जानकार हम भी भावुक हो गए. इससे तो इंसानियत भी खत्‍म हो गई है. पीएम को इसपर ठोक कदम उठाना चाहिए. बंगाल में हिन्‍दुओं पर घटना हो रही है.

पाकिस्‍तान ना माने तो युद्ध…पाकिस्‍तान से आए धर्मवीर ने कहा कि पाकिस्‍तान पर ऐसी कार्रवाई करें कि आगे ऐसी घटना ना हो. पाकिस्‍तान वाले तो नहीं समझेंगे. इनपर मानव अधिकार का दबाव डालना चाहिए. ना माने तो फिर युद्ध की भी तैयारी होनी चाहिए. अगर हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहेंगे तो ये ऐसे ही कार्रवाई करते रहेंगे. इन लोगों ने पूरे भारत के साथ अन्‍याय किया. इन आतंकियों को पाकिस्‍तान से ही बल मिलता है.

मेरे पास अभी भारत की नागरिकता नहीं…पाकिस्‍तानी हिन्‍दू बलराम ने कहा कि हम पीएम मोदी से यह निवेदन करेंगे कि हमारे हिन्‍दुस्‍तान में पाकिस्‍तानी घुसपैठी घुस कर हिन्‍दू धर्म को टारगेट कर रहे हैं. हम पाकिस्‍तान के रहने वाले हैं. वहां आए दिन जुल्‍म हो रहा है. मुझे अभी तक नागरिकता नहीं मिली है. चाचा ताऊ कुछ को नागरिकता मिली है. मैं छह साल पहले यहां आया. हम वीजा बढ़ाकर कानूनी तरीके से यहां रह रहे हैं. हम हिन्‍दू हैं. अब हमारा देश यही है. हमारा मोदी जी से यही निवेदन है कि हमें पाकिस्‍तान का पानी बंद कर जंग जीतनी चाहिए. अगर सीधी उंगली से घी नहीं निकलता है तो हमें उंगली टेढ़ी करनी चाहिए. पाकिस्‍तान सुधरने वालों में से नहीं है. मेरे भाई-बहन पाकिस्‍तान में हैं, मुझे कोई गम नहीं है. मेरा गम है कि हमारा धर्म बच जाए. धर्मपाल ने कहा कि जितने घुसपैठी पाकिस्‍तान से आ रहे हैं. हमारा कहना है कि उन्‍हें रफादफा करो और मारो. हमारे कुछ भाई वहां है. मेरी रिक्‍वेस्‍ट है कि पहले वो वहां से आ जाएं.

First Published :

April 28, 2025, 17:22 IST

homenation

हिन्‍दू शरणार्थी कैंप पहुंची पुलिस, लोगों से बोलीं- कोई भी… PAK पर भड़के लोग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj