Railway Hospital OPD Time | Indian Railway Health Services | Railway Hospital Schedule Change | OPD Timing Update | Railway Medical Facility | Railway Hospital News | Rajasthan Railway Hospital | New OPD Timings

Last Updated:November 13, 2025, 08:08 IST
Railway Hospital OPD Time Change: रेलवे अस्पताल ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओपीडी के समय में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के अनुसार, अब सुबह से लेकर दोपहर तक अलग-अलग विभागों के समय तय किए गए हैं. रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस परिवर्तन से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और कम भीड़ में उपचार मिल सकेगा.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के रेलवे अस्पताल में सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए ओपीडी समय में बदलाव किया गया है.यह परिवर्तन रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों तथा मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी की स्वीकृति से लागू किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. आर. बुनकर ने बताया कि सर्दी के कारण अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था में संशोधन आवश्यक था ताकि मरीजों और कर्मचारियों को सुविधा मिल सके.यह नया समय पूरे जोधपुर मंडल की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में लागू किया गया है, हालांकि वर्कशॉप हेल्थ यूनिट को इससे अलग रखा गया है.
नया ओपीडी समय और सेवाएंनए नियमों के अनुसार, डिवीजनल रेलवे अस्पताल, जोधपुर तथा मंडल की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में अब ओपीडी सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेगी. पंजीकरण का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, जिससे मरीज समय पर अपनी एंट्री करा सकें. वहीं फार्मेसी की सुविधा सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी.इसके अलावा, स्थानीय खरीद दवा काउंटर सोमवार से शनिवार तक दो समयों में खुला रहेगा, पहला प्रातः 10 से 12 बजे तक और दूसरा सायं 5.30 से 6.30 बजे तक। अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं पूर्ववत 24 घंटे, तीन शिफ्टों में जारी रहेंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके.
मरीजों को होगी अधिक सुविधाअस्पताल प्रशासन के अनुसार, सर्दियों में सुबह के समय ठंड और धुंध के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई होती है, इसलिए ओपीडी का समय थोड़ा आगे बढ़ाया गया है. इससे न केवल मरीजों को राहत मिलेगी बल्कि डॉक्टरों और स्टाफ को भी अपने कार्य में सुगमता होगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह परिवर्तन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा तथा मरीजों की संतुष्टि में भी वृद्धि करेगा.
नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दीरेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. इस परिवर्तन का उद्देश्य सर्दियों में मरीजों की सुविधा बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाना है. रेलवे अस्पताल प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और मरीजों से अनुरोध किया है कि वे नए समय का पालन करते हुए सेवाओं का लाभ लें.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 08:08 IST
homebusiness
रेलवे अस्पताल के समय में फेरबदल! बदल गया ओपीडी टाइम, जानिए नया शेड्यूल



