Police was negligent, miscreants murdered the driver | आरोप : जयपुर पुलिस ने बरती लापरवाही, बदमाशों ने कर डाला ड्राइवर का मर्डर

जयपुरPublished: Dec 30, 2023 02:39:45 pm
राजधानी जयपुर में एक ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है।
आरोप : जयपुर पुलिस ने बरती लापरवाही, बदमाशों ने कर डाला ड्राइवर का मर्डर
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे है। आरोप है कि बदमाशों ने एक ड्राइवर को धमकी दी थी। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा यह हुआ कि चार दिन बाद लापता ड्राइवर का शव मिला। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। मामला रामनगरिया थाना इलाके का है। अब पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है। शुक्रवार रात तक परिजन और अन्य लोग थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहे।