Police was present in Gandak river to catch liquor smugglers jumped
हाइलाइट्स
गंडक नदी के रास्ते शराब तस्करी की कोशिश.
होली में खपाने को लाई जा रही थी शराब की खेप.
पुलिस को देख तस्करों ने नदी में लगा दी छलांग.
गोपालगंज. गंडक नदी का दियरा इलाके में चारों तरफ रेत और पानी ही पानी. इन सबके बीच नाव से गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव में यूपी से दो नाव पर शराब की खेप नदी के रास्ते गोपालगंज लाई जा रही थी. उत्पाद विभाग को इसकी सूचना मिली और मोटरबोट छापेमारी कर शराब से भरी दोनों नाव को जब्त कर लिया. हालांकि तस्कर नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 50 कार्टन दोनों नाव से शराब बरामद किया गया है. इस मामले में अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की प्राथमिकी दर्ज कर तलाश में पुलिस जुटी है. दरअसल, गंडक नदी में जलस्तर कम होने के बाद शराब तस्करों ने नदी के रास्ते छोटी नाव से शराब की तस्करी शुरू कर दी है.
यूपी-बिहार के चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग और पुलिस की ओर से जांच में सख्ती बढ़ाए जाने के बाद तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए गंडक नदी का रास्ता चुन लिया है. हालांकि उत्पाद टीम और पुलिस इन शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
आपके शहर से (पटना)
गंडक नदी उत्पाद टीम और पुलिस के लिए शराब तस्करों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाना खतरनाक भी है. क्योंकि इसके पहले पिछले साल नवंबर माह में शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान पुलिस की नाव पलट गई थी. हादसे में जादोपुर थाने का एक जवान की मौत हो गई थी. इसलिए पुलिस और उत्पाद टीम शराब तस्करों के खिलाफ गंडक नदी में सतर्क होकर छापेमारी अभियान चला रही है. उत्पाद टीम और पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से उम्मीद लगाई जा रही है कि जिले में शराब तस्करी में कमी आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police, Illegal liquor, Illicit liquor business, Liquor Ban
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 11:56 IST