पुलिस वाले के घर पर पड़ा छापा, पत्नी के पास से मिला सामान, 2 राज्यों में मची खलबली

आकाश सेठियाबांसवाड़ा. राजस्थान पुलिस ने अपने ही विभाग के कांस्टेबल को अवैध रूप से डोडा चूरा और अफीम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की पत्नी के साथ ही तीन अन्य को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अवैध डोडा चूरा के साथ पकड़े गए एक आरोपी की सूचना पर दबिश दी गई थी. इस कार्रवाई के बाद से राजस्थान और मध्यप्रदेश में खलबली मच गई है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के 3 अहम स्थानों पर भी कार्रवाई की है.
शुक्रवार को पाली जिले के गुडा एन्दला थानाधिकारी ने सूचना दी कि बांसवाड़ा से जोधपुर जा रही बस RJ 21- PA 6465 के खलासी श्रवण पिता भंवरलाल बेनीवाल निवासी मीठडीया, थाना बज्जू जिला बीकानेर के कब्जे से अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ है. इसके बाद श्रवण से इस सामान के बारे में सवाल किए गए. पहले तो उसने इधर-उधर की बात की, लेकिन पुलिस ने उससे सच उगलवा लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी श्रवण ने बताया कि उक्त अफीम डोडा चूरा वह बांसवाडा में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुनिल पिता बिरमाराम विश्नोई बांसवाडा से खरीदकर ला रहा है.
पुलिस कॉलोनी के घर पर मारा छापा, मिला 22 किलो से अधिक अवैध डोडा चूराइस सूचना पर वृत्ताधिकारी बांसवाड़ा सूर्यवीर सिंह राठौड़ व थानाधिकारी कोतवाली देवीलाल मीणा ने मुख्य डाकघर के पीछे पुलिस आवासीय कॉलोनी में कांस्टेबल सुनिल के क्वार्टर की तलाशी ली. वहां से 22 किलो 190 ग्राम अवैध डोडा चूरा एवं 2 किलो 980 ग्राम डोडा चूरा का पाउडर बरामद हुआ. इस कार्रवाई के बाद से राजस्थान और सीमावर्ती मध्यप्रदेश में खलबली मची हुई है. पुलिस ने मध्यप्रदेश जाकर भी आरोपियों को अरेस्ट किया है.
घर पर मौजूद थी कांस्टेबल की पत्नी, अवैध सामान जमा करने में की थी मददउन्होंने बताया कि मौके से कांस्टेबल सुनिल की पत्नी गुड्डी विश्नोई निवासी गोदावास कला, थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर को अवैध डोडा चूरा भंडारण एवं सहयोग करने के कारण एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. इसके बाद थानाधिकारी राजतलाब, बांसवाडा मय जाप्ता को आरोपी कानिस्टेबल सुनिल विश्नोई की तलाश में रवाना किया गया. इस पर थानाधिकारी राजतलाब द्वारा कानिस्टेबल सुनिल विश्नोई व डोडा चूरा की तस्करी में लिप्त उसके साथियों सहीराम पिता भेपाराम निवासी गोदावास कला, कालुराम पिता ओमाराम निवासी डोली खूर्द थाना कल्याणपुर, बाडमेर व डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाले मुकेश पिता राधेश्यामदास बैरागी निवासी जैठाणा, थाना कालुखेडा जिला रतलाम, मध्यप्रदेश को मंदसौर, जावरा से डिटेन कर बांसवाडा लाए. उनसे अनुसंधान किया जा रहा है.
Tags: Banswara news, Big crime, Drug Cartel, Drugs trade, Mp news, Police constable, Police raid, Rajasthan police, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 01:42 IST