सटोरियों को पकड़ने गए थे पुलिसवाले, मोटी मुर्गियां देखकर बोले- ’50 लाख दो कर देंगे मामला रफा-दफा’, फिर…

Last Updated:April 13, 2025, 09:04 IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस ने मामले को रफादफा करने की एवज में उनसे लाखों रुपये की डील कर डाली. लेकिन ऐनवक्त पर शिवदासपुरा थाना पुलिस वहां पहुंच गई और पूरा रायता बिखर…और पढ़ें
पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
हाइलाइट्स
जयपुर में सटोरियों से 50 लाख की डील करते पकड़े गए पुलिसकर्मी.पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, तीन सस्पेंड, दो लाइन हाजिर.शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का खुलासा किया.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों की गंदी हरकत सामने आई है. कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने मामले को वहीं पर रफा-दफा करने के लिए लाखों रुपये की डील कर डाली. लेकिन ऐन मौके पर स्थानीय पुलिस वहां जा धमकी और पूरे मामले का खुलासा हो गया. उसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोजेफ ने डील करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. टीम के पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तीन कांस्टेबलों को सस्पेंड और दो को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार इस मामले में DST के एएसआई नैनुलाल, हेड कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल बुद्धराम जाट, राजेश चौधरी और ओमप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कांस्टेबल राजेश चौधरी, बुद्धराम जाट और ओमप्रकाश मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं एएसआई नैनुलाल और हेड कांस्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर किया गया है. केस दर्ज होने के बाद तीनों कांस्टेबल फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
पुलिसकर्मियों ने पहले मांगे 50 लाख रुपयेपुलिसकर्मियों ने सटोरियों से लाखों की यह डीली शुक्रवार रात को थी. DST की टीम को सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में दो सटोरिये आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं. इस पर डीएसटी की टीम वहां पहुंची और उनको पकड़ लिया. मोटी मुर्गियां शिकंजे फंसते देखकर पुलिसकर्मियों ने उनसे मामले को रफा-दफा करने के लिए सौदेबाजी करनी शुरू कर दी. DST के कांस्टेबल राजेश ने पहले 50 लाख रुपये की डिमांड की लेकिन बात नहीं बनी.
सौदा तय होने के बाद बाहर हो गया लेनदेनसटोरिये संदीप ने बताया कि फिर पुलिसकर्मियों ने हल्की धाराएं लगाने और जमानत करवाने की एवज में 30 लाख रुपये मांगे. सटोरिये ने 20 लाख रुपये देने की बात कही तो आखिरकार सौदा 25 लाख रुपये में तय हो गया. उसके बाद सटोरिये ने अपने परिचित से मंगवाकर कांस्टेबल राजेश चौधरी के परिचित को 25 लाख रुपये दिलवा दिए. इस रकम का लेनदेन बाहर ही किसी तीसरे के मार्फत करवाया गया.
ऐन मौके पर पहुंच गई शिवदासपुरा थाना पुलिसइसी बीच इस पूरे मामले की भनक पाकर शिवदासपुरा थाना पुलिस के मौके पर पहुंच गई. वहां रायता फैला तो सटारियों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया. बाद में यह मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया. इस पर पूरे मामले की जांच पड़ताल करवाई गई. पूरी घटना की तस्दीक होने के बाद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन के आदेश जारी कर दिए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 09:04 IST
homerajasthan
सटोरियों को पकड़ने गए थे पुलिसवाले, मोटी मुर्गियां देखकर बोले- ’50 लाख दो…’