Pomegranate Farming: सिंदूरी अनार ने बदल दी रेतीले थार की तस्वीर, अब सालाना अरबों का होता है व्यापार

बाड़मेर. रेगिस्तान के रेतीले धोरों को सिन्दूरी अनार भा गया है. आबोहवा की अनुकूलता के कारण जिले में कई स्थानों पर सिन्दूरी अनार के पेड़ लहलहा रहे हैं. कभी पानी के संकट से जूझ रहे बालोतरा जिले के किसानों की सिंदूरी अनार ने तकदीर बदल दी है. इस समय जिले में करीब 11 हजार 400 हैक्टेयर में सिन्दूरी अनार की खेती हो रही है. इससे किसान न केवल मोटा मुनाफा कमा रहे हैं बल्कि विदेशों में भी निर्यात हो रहा है.विदेशों में बिक रहा यहां का अनार राजस्थान का बालोतरा इलाका सूखा और अकाल के कारण प्रकृति की काफी यातनाएं झेल चुका है, लेकिन आज के समय में यह इलाका समृद्धि की सीढ़ियां चढ़ रहा है. पाकिस्तान की सरहद से कंधा मिलाने वाले बालोतरा जिले में इस बार अनार की अच्छी पैदावार हुई है. अब यहां का अनार का एक्सपोर्ट अमेरिका समेत कई देशों में हो रहा है. सबसे खास बात यह है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, अमेरिका और दुबई की बड़ी-बड़ी फल मंडियों के व्यापारी खुद अनार के बागों से फलों को खरीदकर ले जाते हैं. इससे किसानों को अच्छा दाम भी मिल जाता है.
अपनाई सिंचाई की नई पद्धतिबालोतरा जिले के संयुक्त कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों ने बूंद-बूंद सिंचाई पद्दति अपनाकर जीरा, अरंडी, ईसबगोल की फसलों की बजाय अनार की बागवानी की ओर रूख किया है. बालोतरा जिले में बुड़ीवाड़ा, सिवाना, मजल, राखी, पादरू, मोकलसर सहित अन्य इलाकों का सिंदूरी भगवा अनार महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली,कर्नाटक, अमेरिका, दुबई तक एक्सपोर्ट होता है.
सालाना अरबों रुपये का व्यापारप्रमोद कुमार बताते है कि बालोतरा जिले में 11 हजार 400 हैक्टेयर में अनार की बागवानी हो रही है. इससे सालाना अरबों रुपये का व्यापार हो रहा है. थार का अनार अमेरिक,दुबई सहित विदेशो में निर्यात होता है. सबसे खास बात यह है कि विदेश से निर्यातक सीधे किसानों के खेत में पहुंचकर उनकी मेहनत का दाम दे जाते हैं. बालोतरा के अलावा मोकलसर, सिवाना, पादरू, बुड़ीवाड़ा, कुंडल, राखी सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में अनार की खेती की जा रही है.
Tags: Barmer news, Fruits sellers, Healthy food, Local18, rajasthan
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 12:42 IST