कोटा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश.

Last Updated:March 13, 2025, 08:06 IST
Kota News : कोटा की साइबर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग बेहद शातिर हैं. ये छोटी मोटी ठगी को नहीं बल्कि बड़ी ठगी को अंजाम देते हैं. ये आम आदमी की बजाय सीधे बड़ी-बड़ी कंपन…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय ठग.
हाइलाइट्स
कोटा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया.प्रयागराज और सुल्तानपुर के दो आरोपी गिरफ्तार.आरोपियों ने 50 लाख की ठगी कर 40 लाख का सोना खरीदा.
कोटा. कोटा की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर साइबर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. कोटा पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सुल्तानपुर के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने एक कंपनी के खाते से 50 लाख रुपये की ठगी की और 40 लाख रुपये का सोना खरीद लिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बड़ी कंपनियों को अपना निशाना बनाते हैं. आरोपी अब तक करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों की ठगी की वारदातों और उनको अंजाम देने के तरीके सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार पांडे और अभिषेक सिंह राजपूत उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और प्रयागराज के रहने वाले हैं. इस मामले में फरियादी शैलेंद्र गुप्ता ने जून 2024 में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के खाते से 11 जून को अज्ञात लोगों ने 50 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया था. आरोपियों ने ये रुपये कंपनी के बैंक खाते को हैक कर निकाले हैं.
आरोपी छोटी मोटी ठगी नहीं करते सीधे लंबा हाथ मारते हैंजांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने उन रुपये से लगभग 40 लाख सोना भी खरीद लिया. ये आरोपी बड़े शातिर किस्म के हैं. ये छोटी मोटी ठगी नहीं करके बड़ी-बड़ी कंपनियों को निशाना बनाते हैं. ये कंपनी को किसी कर्मचारी को उलझाने की बजाय सीधे कंपनियों को बैंक खाते हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनकी कुंडली खंगाल रही है. आरोपियों से पूछताछ में ठगी के और भी मामले सामने आने की संभावना जताई जा रही है.
सैंकड़ों साइबर ठगों को पकड़ा जा चुका हैराजस्थान में बीते कई महीनों से पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़े हुए है. इस अभियान में करोड़ों रुपये की ठगी की सैंकड़ों वारदातों का खुलासा किया जा चुका है. वहीं सैंकड़ों साइबर ठगों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे धकेला जा चुका है. पुलिस ने दर्जनों ठगों के बैंक खातों में रखी करोड़ों की रकम को फ्रिज करवाया है. पुलिस का यह अभियान अभी जारी है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 08:06 IST
homerajasthan
करोड़पति बनने के लिए दूसरों बना देते हैं कंगाल, आपकी सोच से परे हैं इनकी ट्रिक