National

कंगाल देश-बेहाल लोग! पाकिस्‍तान में उद्घाटन के दिन ही लूट लिया मॉल, विदेशी बिजनेसमैन ने बनाया था ड्रीम बाजार

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान मूल के कारोबारी ने कराची में मॉल बनवाया था. ग्रैंंड ओपनिंग के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी दिया था. बड़ी संख्‍या में पहुंचे लोगों ने गेट तोड़कर मॉल को लूट लिया.

नई दिल्‍ली. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान की हालत अब किसी से छुपी नहीं है. भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्‍तान अब लूट-मार पर भी उतर आया है. देश के हालात को देखकर शायद ही कोई बिजनेसमैन यहां निवेश करना चाहेगा. हाल में जो घटना हुई, उसके बाद तो दुनिया का कोई भी बिजनेसमैन यहां एक पैसे का निवेश नहीं करेगा. यही कारण है कि पाकिस्‍तान को कारोबार के लिहाज से दुनिया के सबसे खराब देशों में गिना जाता है. हालिया घटना तो कम से कम यही बानगी पेश करती है.

दरअसल, हुआ यूं कि पाकिस्‍तान मूल के एक कारोबारी जो विदेश में अपना बिजनेस चलाते हैं. उन्‍होंने बड़ी हिम्‍मत करके करोड़ों रुपये का निवेश कर कराची शहर में एक मॉल बनवाया. शहर के गुलिस्‍तान-ए-जौहर इलाके में बनाए गए इस मॉल का नाम रखा ‘ड्रीम बाजार’. एकदम सपनों जैसा बड़ा और भव्‍य इंटीरियर के साथ इस मॉल की ओपनिंग की गई. बिजनेसमैन ने लोगों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े ऑफर की घोषणा भी की थी.

The opening of Dream Bazaar in Karachi Gulistan-e-Johar turned chaotic as baton-wielding individuals stormed the venue, leading to chaos and vandalism, the opening of #DreamBazaar was marketed through social media platforms to attract the public attentions pic.twitter.com/2PujAAJlgx

— Your Senpai x (@Asawermughal92) August 30, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj