World

Positive Story: 11 साल की उम्र में किया ग्रेजुएशन, बहन ने तोड़ा भाई का रिकॉर्ड, स्टूडेंट्स को दिया सक्सेस मंत्रा

नई दिल्ली (Youngest Graduate Girl). 11 साल की एक विदेशी लड़की चर्चा में है. उसने इस छोटी सी उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है. उसकी ग्रेजुएशन कैप और गाउन का साइज भले ही उसके क्लासमेट्स की तुलना में छोटा रहा हो लेकिन उसके सपने उन सबसे बहुत बड़े हैं. हम बात कर रहे हैं एथेना एलिंग (Athena Elling) की. एथेना ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित इर्विन वैली कॉलेज से असोसिएट की डिग्री हासिल की है.

मात्र 11 साल की उम्र में इस कॉलेज से असोसिएट डिग्री हासिल करने वाली वह सबसे छोटी स्टूडेंट हैं. इस मामले में उन्होंने अपने ही भाई टाइको एलिंग (Tycho Elling) का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे छोड़ दिया है. ज्यादातर स्टूडेंट्स 19-25 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं. लेकिन एलिंग खानदान के इन दोनों बच्चों ने सिर्फ 11 साल की उम्र में यंगेस्ट ग्रेजुएट होने का रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया. जानिए ऐसा कैसे हुआ.

Youngest Graduate Age: मिल गई लिबरल आर्ट्स की डिग्रीएथेना एलिंग की मां क्रिस्टीना चाऊ ने यूएसए टुडे को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एथेना एलिंग ने 11 साल की उम्र में लिबरल आर्ट्स में असोसिएट्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में कम्युनिटी कॉलेज से बहुत मदद मिली. कॉलेज ने उनकी बेटी को अलग-अलग फील्ड्स को एक्सप्लोर करने का मौका दिया. बीते एक साल में उनकी बेटी डिवोर्स अटॉर्नी, एलर्जिस्ट और एक्टर आदि बनने की इच्छा जता चुकी है.

यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बनीं IAS, छोड़ दी प्राइवेट जॉब और MBA, 3 बार दी UPSC परीक्षा

Motivational Story: भाई से मिली प्रेरणाएथेना एलिंग के भाई टाइको एलिंग ने पिछले साल ऑरेंज काउंटी कम्युनिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. तब उनकी उम्र लगभग 12 पूरी होने वाली थी. एथेना को यह रिकॉर्ड बनाने की प्रेरणा अपने भाई टाइको से ही मिली है. हालांकि यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें अपने ही भाई का रिकॉर्ड तोड़ना पड़ा. एथेना इस साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह देती हैं कि वह किसी भी परिस्थिति में कभी गिव अप न करें. अपनी तरफ से हर चीज में 100 प्रतिशत देने से सफलता जरूर मिलती है.

Tags: Abroad Education, Education news

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 15:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj