भरतपुर संभाग में भीषण गर्मी, आंधी और बारिश की संभावना.

Last Updated:April 30, 2025, 16:48 IST
Karauli Weather: भरतपुर संभाग में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित है, तापमान 40-45 डिग्री तक पहुंचा चुका है. मौसम विभाग ने आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट और राहत मिल सकती है.X
1 मई से बदलेगा भरतपुर संभाग में मौसम का हाल
करौली. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. करौली, भरतपुर, धौलपुर सहित पूरे संभाग में बीते कई दिनों से दिन का तापमान लगातार 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. जिससे गर्मी की तीव्रता इतनी अधिक है कि दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं. पिछले दो-तीन दिनों से जारी इस भीषण लू से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
हालांकि, मौसम विभाग की ओर से आने वाले 48 घंटों में भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने से भरतपुर संभाग में तेज आंधी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है, इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे हीट वेव से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम सुहावना होने की उम्मीदमौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 1 मई को भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले में बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह परिवर्तन आगामी दो दिन तक रह सकता है. बारिश और आंधी के चलते कुछ इलाकों में तापमान और गिर सकता है, जिससे मौसम सुहावना होने की उम्मीद है. बीते 24 घंटों की बात करें तो भरतपुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, वहीं करौली में अधिकतम तापमान 37.1 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह धौलपुर में तापमान 36.8 डिग्री तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 16:48 IST
homerajasthan
Karauli Weather: भरतपुर संभाग में झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना