Health
Post-Covid Fatigue Risk Four Times Higher, Study Finds | कोविड के बाद थकान की समस्या चार गुना बढ़ने का खतरा
जयपुरPublished: Feb 16, 2024 03:36:22 pm
अध्ययन में यह पाया गया कि कोविड -19 से संक्रमित लोगों में थकान या शारीरिक ऊर्जा की कमी एक आम लक्षण है। हालांकि, एक नए अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग कोविड -19 से ठीक हो गए हैं, उनमें उन लोगों की तुलना में पुरानी थकान विकसित होने की संभावना कम से कम चार गुना अधिक है, जिन्हें यह वायरस नहीं था।
chronic fatigue four times high post Covid-19
कोविड -19 से संक्रमित लोगों में थकान या शारीरिक ऊर्जा की कमी एक आम लक्षण रहा है। हालांकि, एक नए अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग कोविड -19 से ठीक हो गए हैं, उनमें उन लोगों की तुलना में पुरानी थकान विकसित होने की संभावना कम से कम चार गुना अधिक है, जिन्हें यह वायरस नहीं हुआ था।