Post-Covid Fatigue Study Points to Energy Factories in Muscles | क्यों कोविड के बाद जल्दी थक जाते हैं आप? अध्ययन से खुलासा, जानिए थकावट का कारण!
जयपुरPublished: Jan 09, 2024 10:19:54 am
यदि आप कोविड-19 से पहले की तुलना में अब जल्दी थक जाते हैं, तो एक नए अध्ययन में इसका जैविक कारण बताया गया है. एम्स्टर्डम UMC और व्रिजे यूनिवर्सिटिट एम्स्टर्डम (VU) के शोधकर्ताओं ने लॉन्ग कोविड रोगियों में लगातार थकान का जैविक कारण बताया है: उनकी मांसपेशियों की कोशिकाओं में माइटोकॉन्ड्रिया स्वस्थ व्यक्तियों की तुलना में कम ऊर्जा पैदा करते हैं
tired quickly after exercise
अगर आपको लगता है कि कोविड-19 होने के बाद पहले की तुलना में जल्दी थकान महसूस होती है, तो एक नए अध्ययन ने इस बदलाव के पीछे का जैविक कारण बताया है. एम्स्टर्डम यूएमसी और व्रेजे यूनिवर्सिटेट एम्स्टर्डम (वीयू) के शोधकर्ताओं ने लॉन्ग-कोविड मरीजों में लगातार थकान के जैविक कारण की पहचान की है: उनकी मांसपेशियों की कोशिकाओं में माइटोकॉन्ड्रिया स्वस्थ व्यक्तियों की तुलना में कम ऊर्जा पैदा करते हैं.