Posting of 20 officers of cooperative service | सहकारिता सेवा के 20 अधिकारियों का पदस्थापन
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान सहकारिता सेवा के 20 अधिकारियों का पदस्थापन और 2 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एक अधिकारी को एपीओ किया गया है। संयुक्त रजिस्ट्रार ओम प्रकाश जैन को संयुक्त रजिस्ट्रार हाउसिंग जयपुर के पद पर लगाया है।
जयपुर
Published: September 10, 2022 08:13:24 pm
जयपुर।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान सहकारिता सेवा के 20 अधिकारियों का पदस्थापन और 2 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एक अधिकारी को एपीओ किया गया है। संयुक्त रजिस्ट्रार ओम प्रकाश जैन को संयुक्त रजिस्ट्रार हाउसिंग जयपुर के पद पर लगाया है। वहीं सहायक रजिस्ट्रार संघमित्रा जैन को सहायक रजिस्ट्रार विधानसभा, दीर्घायु पाराशर को सहायक रजिस्ट्रार मार्केटिंग जयपुर केपद पद लगाया गया है। सहायक रजिस्ट्रार प्रिया बजाज को श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड में महाप्रबंधक के पद पर लगाया गया है। सरकार ने उन्हें हाल ही में विशेष लेखा परीक्षक श्रीगंगानगर के पद पर लगाया था। भंडार जीएम का अतिरिक्त कार्यभार अभी सहकारिता निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा के पास था। भैरूसिंह पालावत को फिलहाल पदस्थापना नहीं दी गई है। वह रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर में रिपोर्ट करेंगे।
उपरजिस्ट्रार वेद प्रकाश सैनी को सहकारी समितियां दौसा, उपरजिस्ट्रार ऋतु सपरा को अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक बूंदी, उपरजिस्ट्रार ज्योति गुप्ता
को अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक टोंक और उपरजिस्ट्रार मंजुलता को अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक दौसा में पदस्थपना दी गई है।
सहायक रजिस्ट्रार ताराचंद बलाई को मिल्क यूनियन नागौर में सहायक रजिस्ट्रार के पद पर, उप रजिस्ट्रार राजेश कुमार मीणा को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक कोटा, सहायक रजिस्ट्रार ब्रजेश जोशी को सहायक रजिस्ट्रार मिल्क यूनियन जोधपुर, विश्वजीत सिंह को विशेष लेखा परीक्षक समितियां पाली,
को महाऔर सहायक रजिस्ट्रार ऋचा सैनी को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक अलवर,सहायक रजिस्ट्रार पवित्र पी शिवनानी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रय विक्रय सहकारी समितियां किशनगढ़, सहायक रजिस्ट्रार अंशु सहारण को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़,
और सहायक रजिस्ट्रार निशा कुमारी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रय विक्रय सहकारी समितियां कोटपूतली के पद पर पदस्थापना दी गई है। यह सभी अधिकारी आदेशों की प्रतीक्षा में थे।
सहायक रजिस्ट्रार उगम ङ्क्षसह को सचिव प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड जैसलमेर, विनीता मीणा को सहायक रजिस्ट्रार मिल्क यूनियन सवाई माधोपुर, रामअवतार सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति धौलपुर, अविनाश सामरिया को सहायक रजिस्ट्रार लीव रिजर्व कार्यालय अतिरिक्त र िजस्ट्रार सहकारी समितियां भरतपुर, कुलज्योति सहायक रजिस्ट्रार विशेष लेखा परीक्षक, सहकारी समितियां धौलपुर के रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी गई है। सहायक रजिस्ट्रार विजय सिंह को उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां सीकर के पद लगाया गया है।

सहकारिता सेवा के 20 अधिकारियों का पदस्थापन
अगली खबर