‘Prakhar Rajasthan’ started in the district: The program is being run till October 2 to develop interest in reading and reading skills among the students of class 1 to 8
सोनाली भाटी/जालोर. जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति अभिरुचि और पठन कौशल को विकसित करने के लिए 2 अक्टूबर तक ‘प्रखर राजस्थान’ (रिड टू लीड) का आयोजन किया जा रहा है. इसके शुभारंभ के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का दौरा कर ‘प्रखर राजस्थान’ के तहत आयोजित गतिविधियों की निगरानी की गई.
राज्य के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में पढ़ने की प्रवाहशीलता में वृद्धि और पढ़ने की स्वस्थ आदत के विकास के लिए विद्यालय समय सारणी में प्रत्येक दिवस के सातवें कालांश को रीडिंग पीरियड के रूप में निर्धारित किया गया है. इसी के तहत, ‘प्रखर राजस्थान’ (प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग और न्यूमैरेसी विथ नॉलेज और होलिस्टिक एडवांसमेंट इन राजस्थान) का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बरसात में सिर्फ 2 महीने मिलती है ये अनोखी सब्जी, लिवर व किडनी के लिए भी रामबाण, शरीर की गंदगी को कर सकती है साफ
आवश्यक संसाधनों का होगा अवलोकनइस कार्यक्रम के अंतर्गत, रीड-ए-थॉन गतिविधि के तहत अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का दौरा किया जाएगा, जहां वे मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थियों से परिचय करेंगे. इसके अलावा, अधिकारी कहानी, कविता और पुस्तक वाचन करेंगे और विद्यार्थियों से प्रस्तुत पठित सामग्री के बारे में चर्चा करेंगे. विद्यार्थियों से भी पठन करवाया जाएगा. इसके उपरांत, अधिकारी पुस्तकालय का दौरा करेंगे और आवश्यक संसाधनों का अवलोकन करेंगे.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:54 IST